आज गाय के शुद्ध घी से बनेगी जागेश्वर महादेव की गुफा।
घृत कमल के रूप विराज मान होंगे महादेव।
जागेश्वर। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में 14 जनवरी आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भगवान जागेश्वर महादेव घृत कमल रूपी गुफा में विराजमान रहेंगे।जागेश्वर धाम में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति जहाँ एक और पूरी तैयारीयों में जुटी है वहीं पुजारी भी घी व अन्य सामग्री को लेकर अपनी अपनी तैयारियां करते दिख रहे हैं। इसको लेकर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति प्रभारी प्रबंधक व तहसीलदार बरखा जलाल समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र व मोहित भट्ट आदि ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है प्रभारी प्रबंधक बरखा जलाल का कहना है पुजारी को किसी भी प्रकार से कोई परेशानी ना हो इसके भगोने, लकड़ियों की व्यवस्था के साथ ही पूजा से संबंधित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
इधर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान जागेश्वर महादेव एक माह तक घृत कमल रूपी गुफा में विराजमान रहेंगे,एक माह बाद फाल्गुन मास की संक्रांति को घृत कमल रूपी गुफा को उतारा जाएगा
और प्रसाद के रूप में सभी में वितरित किया जाएगा।
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति व पुजारियों द्वारा यात्रियों व क्षेत्रीय श्रद्धांलुओं के माध्यम से घृत कमल हेतु को आज जागेश्वर मंदिर प्रांगण मैं एकत्र किया जायगा, उस घी को बड़े भगोने में डालकर खोलाने के बाद जटा गंगा के ठंडे पानी में ठंडा कर घी के जम जाने के बाद ही जागेश्वर महादेव जी के गुफा का आकार दिया जाएगा।