- जागेश्वर की ऐतिहासिक एरावत गुफा का होगा कायाकल्प, पुरातत्व विभाग, प्रशासन और मंदिर समिति की टीम ने किया गुफा का निरीक्षण
जल्द होंगे विभिन्न कार्य, श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी एरावत गुफा
*एरावत गुफा का महत्व*
कहा जाता है कि ये देवराज इंद्र का एरावत नाम का हाथी है। यहां पर पहुंचकर हाथी ने पाषाण रूप धर लिया। इस गुफा की बनावट एक विशालकाय के समान ही है। ये गुफा जागेश्वर से दो किमी दूर है। गुफा तक पहुंचने के लिए पैदल मार्ग भी है।